06 June 2023
  • बॉलीवुड
  • रीजनल सिनेमा
  • फैशन
  • संगीत
  • टेलीविज़न
  • हॉलीवुड
  • इंटरव्यू

तमिलनाडु सीएम ने ऑस्कर विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विज को किया सम्मानित

चेन्नई, 21 मार्च (आईएएनएस) । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस को सम्मानित किया।

गोंसाल्वेस तमिलनाडु के उधगमंडलम के मूल निवासी हैं और फिल्म की शूटिंग भी इसी राज्य में हुई है।

समारोह के दौरान राज्य के मुख्य सचिव वी. इराई अंबु भी उपस्थित थे।

स्टालिन ने निर्देशक को एक शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया, जिन्होंने फिल्म बनाने के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर में पांच साल बिताए थे।

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हाथी का बच्चे रघू के जीवन को दिखाया गया है। जिसकी देखभाल मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकडू हाथी शिविर में एक महावत जोड़े, बोमन और बेली करते है।

फिल्म में स्वदेशी जोड़े के जीवन को दिखाया गया है और बताया गया है कि कैसे वे रघु हाथी को पालते हैं और वे उस पर कितना प्यार बरसाते हैं। एक अन्य हाथी अम्मू की उपस्थिति को भी निर्देशक ने खूबसूरती से कैद किया था।

फिल्म का निर्माण सिख एंटरटेनमेंट के तहत गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने किया है।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी

IANS Tweets Tweets by ians_india

click here for: